ये पांच तरीका आपको मालामाल बना सकते हैं, बस आपको करना होगा इस तरह प्लानिंग

Aajbharat Desk
2 Min Read
These five ways can make you rich

अगर आप इस साल किसी खास लक्ष्य के लिए फंड जुटाना (जोड़ना) चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये पांच तरीके आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये तरीके।

 

स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करें: 2024 में अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए स्मार्ट वित्तीय योजना आवश्यक है। स्मार्ट का मतलब विशिष्ट, मापने योग्य, प्रासंगिक और समयबद्ध है। यह स्मार्ट लक्ष्य आपको एक व्यापक वित्तीय योजना बनाने और उन्हें प्राप्त करने में मदद करता है।

 

सही जगह करें निवेश: पैसा मोटा बढ़ाने के लिए निवेश जरूरी है, लेकिन एक्सपर्ट्स की सलाह है कि आपको स्मार्ट तरीके से और सही जगह पर निवेश करना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि जोखिमों की पहचान करना महत्वपूर्ण है। निवेश सोच समझ के ही करें।

 

खर्ज को ट्रैक करे: आप हर महीने कितना पैसा कमाते हैं? राशन का सामान, बिजली का बिल, इंटरनेट का बिल और फोन का बिल पर कितना पैसा खर्च कर देते हैं? आप कहा फालतू का पैसा खर्च करते हैं, आपको इन सभी के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप उसी के अनुसार बचत और निवेश कर सकें।

 

ऋण का भुक्तान: ऋण (कर्ज) को जल्द से जल्द चुका देना चाहिए क्योंकि आपको हर महीने क्रेडिट कार्ड या बैंक ऋण पर ईएमआई का भुगतान करना होता है। ऐसे में अगर आप कर्ज चुका देते हैं तो आप निवेश नहीं कर सकते।

 

पोर्टफोलियो की जांच करें: अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, आपको केवल निवेश करने से ज्यादा कुछ करने की जरूरत है। यदि आप किसी निवेश में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको पोर्टफोलियो को जरुर देखना होगा।

आज भारत (aajbharat.com) पर पढ़िए भारत भर की ताज़ा खबरें। राजनीति, मनोरंजन, तकनीकी, खेल जगत और बहुत कुछ, सभी खबरें एक ही स्थान पर।

TAGGED:
उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है नवरात्रि पर साड़ी के साथ इस तरह की ज्वेलेरी करें ट्राई प्रेग्नेंट महिलाओं की सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं ये 5 आदतें सिर्फ ₹13,000 में Infinix का नया 5G स्मार्टफोन