बॉलीवुड सुपरस्टार काजोल सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित द गुड वाइफ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत करेंगी ।

image credit: instagram

कानूनी-राजनीतिक नाटक रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग द्वारा नामांकित नाटक का एक रूपांतर है जिसमें जुलियाना मार्गुलीज़ मुख्य भूमिका में थीं।

image credit: instagram

अब, अभिनेता जिशु सेनगुप्ताने काजोल के साथ एक सेल्फी सहित वेब श्रृंखला के सेट से तस्वीरें साझा की हैं

image credit: instagram

खुशमिजाज तस्वीर साझा करते हुए जिशु सेनगुप्ता ने हंसी के इमोजी के साथ कहा, "अच्छी टीम।"

image credit: instagram

फोटो में काजोल और जीशु दोनों ब्लैक शर्ट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।

image credit: instagram

इससे पहले उन्होंने काजोल और निर्देशक सुपर्ण वर्मा के साथ इसी कैप्शन के साथ एक और सेल्फी ली।

image credit: instagram

इस बीच, शनिवार को काजोल ने अपनी फिल्म ये दिल्लगी की रिलीज के 29 साल पूरे होने का जश्न मनाया  ,

image credit: instagram

फिल्म से एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, "इस सेट पर बहुत मजा आया।

image credit: instagram