Aaj Bharat
Urfi Javed photo
Entertainment

उर्फी जावेद को गूगल की ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन वर्ल्डवाइड’ लिस्ट में जगह मिली

हाल ही में Google ने वर्ष 2022 में ‘मोस्ट सर्चेड एशियन वर्ल्डवाइड’ नाम की एशियाई हस्तियों की सूची की घोषणा की। जिसमें शामिल हैं एक्ट्रेस उर्फी ​​जावेद, जो अपने तड़क-भड़क वाले आउटफिट के लिए जानी जाती हैं। उर्फी सूची में शीर्ष बॉलीवुड अभिनेत्रियों कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को पीछे छोड़कर 57वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार हो रहा है जब उर्फी को एशिया के मस्ट सर्च सेलेब्रिटीज की लिस्ट में जगह मिली है। इस सूची में बीटीएस बैंड के केवी उर्फ ​​किम तेह्युंग को पहला स्थान मिला है। जबकि इसी टीम के एक अन्य सदस्य जुंगकूक ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

जबकि कैटरीना कैफ ने दीपिका और आलिया को पीछे छोड़कर 4 की पोजिशन हासिल की है। दीपिका इस साल इस लिस्ट के टॉप 5 में जगह बनाने में नाकाम रही हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस शो में आने के बाद उर्फी भी चर्चा का विषय बन गई है।

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस उर्फी ​​जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कहने के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री अपनी बात स्पष्ट रूप से कहने में रुचि रखती है और यह नहीं सोचती कि दूसरा व्यक्ति उसके बारे में क्या सोचेगा।

Urfi Javed photo
Urfi Javed photo

उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी मिली थी

कुछ समय पहले उर्फी ​​जावेद ने कहा था कि उनको तीन साल से रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। वह व्यक्ति उनको बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। उर्फी ने उस ब्रोकर की चैट शेयर कर सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की और दलाल की फोटो भी सबको दिखाई। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन ऐसा करने में असमर्थ हैं क्योंकि वह फिलहाल भारत में नहीं हैं।

Content provided by Newsreach

Related posts

चार्जशीट में NCB का दावा, रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के लिए खरीदती थी ड्रग्स

aajbharat

14 साल बाद मालव राजदा ने भी छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो, डायरेक्टर ने बताई ये वजह

aajbharat

काम चाहिए तो प्रोड्यूसर के साथ सो जाओ… जब एक्ट्रेस से की गई सरेआम डिमांड

aajbharat

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर जरूर देखें ये पांच फिल्में

aajbharat

फैन के साथ खत्म हुई 22 साल की शादी, क्या इस सुपरस्टार को मिलेगा तलाक?

aajbharat

क्या पठान में जबरदस्त एक्शन ओरिजनल? फैंस ने विद्युत जामवाल को याद किया।

aajbharat

Leave a Comment