Aaj Bharat
63 साल पहले इतने पैसे थे 10 ग्राम सोने के दाम!
Viral

63 साल पहले इतने पैसे थे 10 ग्राम सोने के दाम! पुराने बिल को देखकर हर कोई हैरान है

Viral/social media: भारत सहित पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ती जा रही है। और इसका बुरा असर जनता पर पड़ रहा है। अन्य जिंसों के साथ सोने और चांदी के दाम भी बढ़ रहे हैं। नतीजतन, कम आय वाले लोग सोना या चांदी खरीदने से वंचित रह जाते हैं।

 

वहीं, भारतीय परंपरा के अनुसार शादी के दौरान सोना या चांदी देना बेहद जरूरी प्रथा है। इस बार सोने-चांदी के दाम में आई तेजी से शादी समारोहों का खर्च बढ़ रहा है। खासकर शादी के वक्त किसी को सोना या चांदी गिफ्ट करना बहुत मुश्किल हो गया है।

 

लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता था। क्या आप जानते हैं 63 साल पहले 1959 में सोने-चांदी की कीमत? बहुत से लोग सोच भी नहीं सकते, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सोना-चांदी बेहद कम कीमत पर मिल जाता था। सोशल मीडिया पर 1959 का गोल्ड बुलियन बिल वायरल हो गया है

 

1959 में सोने या चांदी की कीमत दर्शकों के बीच काफी वायरल हो चुकी है। दर्शक यह देखकर हैरान रह गए कि 63 साल पहले 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपए थी। सोना पानी के भाव पर था। 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र 99 रुपए! और 10 ग्राम चाँदी 10-12 रुपए की होती थी !

 

इस वायरल बिल की कुल रकम महज 909 रुपये है. दो सोने के गहने हैं जिनकी कीमत 621 रुपये और 251 रुपये है। चांदी की कीमत बिल में सिर्फ 9 रुपए और 12 रुपए लिखी है! पता चला यह वायरल होने वाला 63 साल पुराना बिल पूरी तरह से हाथ से बनाया गया है।

Related posts

viral video: हॉट लुक के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है नेहा शर्मा। देखिए ये वीडियो।

aajbharat

Car Blast in MP Viral Video: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से 4 लोगों की मौत, देखें video

aajbharat

Sunny Leone in Maldives: मालदीव में बीच पर लियोनी ने की मस्ती। वायरल हुआ वीडियो।

aajbharat

Leave a Comment