Aaj Bharat
Smartwatch Under 5000 (2023)
Technology

Smartwatch Under 5000 (2023): क्या आप स्मार्ट वॉच खरीदने का सोच रहे हैं? तो ये 5000 रुपये से कम में ये टॉप 5 स्मार्टवॉच जरूर देखें।

Best Smartwatch Under 5,000:

अगर आप ऐसी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। यहां मैं आपको ऐसी 5 स्मार्टवॉच के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप 5,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर।

 

Realme Watch 3 Pro:

रियलमी की इस स्मार्टवॉच को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बहुत अच्छा option है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन GPS और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट है।

 

Realme Watch 3 Pro- में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 5 मुख्य स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। जैसे दौड़ना, टहलना और साइकिल चलाना। हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme Watch 3 Pro- में 10 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

 

Noise ColorFit Pro 3 Alpha:

Noise की इस स्मार्टवॉच को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा Noise ColorFit Pro 3 Alpha 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आता है। Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर, 24×7 हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, वीमेन हेल्थ फीचर्स और ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

 

Pebble Venus:

महिलाओं के लिए पेबल वीनस एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच को महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर है। घड़ी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी हर चीज को ट्रैक कर सकती है। इसकी कीमत 4,299 रुपये है।

 

Fire Bolt Infinity:

फायर बोल्ट इनफिनिटी: फायर बोल्ट इनफिनिटी स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है। यह घड़ी बाजार में ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और गोल्ड-ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फायर बोल्ट इन्फिनिटी में 1.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर ट्रैकिंग जैसे फीचर भी हैं। स्मार्टवॉच में 300 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।

 

DIZO Watch D Ultra:

DIZO की इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,299 रुपये है और यह क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और ओसियन ब्लू रंग में आती है। इसमें 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। कोनिंग टेप भी उपलब्ध है। Dizo Watch D Ultra में एक्सेलेरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल), मॉनिटरिंग की सुविधा है।

Related posts

होंडा ने इंडिया में अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर स्पोर्टबाइक की पेश, जाने कीमत व खासियत

aajbharat

IPhone 14 का जादू, लग्जरी फोन के मालिक बने ये स्टार्स

aajbharat

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia X30, इको-फ्रेंडली फोन, फीचर्स से भी भरपूर

aajbharat

WhatsApp जल्द ही एडमिन को ग्रुप में सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की अनुमति देगा।

aajbharat

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो उसे अपडेट कराना जरूरी है, यहां जानें ऑनलाइन प्रक्रिया

aajbharat

Jio का शानदार प्लान, सिर्फ 1 रुपये ज्यादा में 365 दिन अनलिमिटेड कॉल और SMS

aajbharat

Leave a Comment