नई दिल्ली- भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक अहम फैसला सामने आया है। बता दे आर बी आई 2000 रुपये के नोट वापस लेने जा रहा है। हालांकि, यह लीगल टेंडर रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। आरबीआई ने कहा कि ये नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा (संचलन) रहेंगे। यानी जिनके पास अभी 2000 रुपए के नोट हैं, उन्हें बैंक से इसे एक्सचेंज कराना होगा।
आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 2000 रुपये के नोट की छपाई 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी. नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपए का नोट चलन में आया था। बता दे जिनके पास दो हजार के नोट है वो बैंक से एक्सचेंज करवा सकते है। गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे।
This story has been provided by NewsReach. Aajbharat.com will not be responsible in any way for the content of this article. (aajbharat/NewsReach)