Aaj Bharat
rahul gandhi bharat jodo yatra
NewsPolitics

बागपत से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, जबरदस्त ठण्ड में टी शर्ट में निकले राहुल

कांग्रेस के बहुप्रचारित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक बार फिर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित मवीकलां में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह छह बजे शुरू हुई। कोंग्रस पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी के अनुसार राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बुधवार सुबह दिल्ली से मवीकलां पहुंचे और पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह छह बजे से यात्रा दोबारा शुरू हुई। प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया की प्रदेश में पड़ रही ऐसी गलन भर सर्दी के बीच रवाना हुई यात्रा में राहुल गांधी एक बार सिर्फ सफेद टी-शर्ट पहन कर निकले हैं। उनके साथ भारी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लेकर रवाना हुए।

यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। गौरतलब है की कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार दोपहर बाद गाजियाबाद के लोनी सरहद से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई थी। यह यात्रा बागपत से शामली होते हुए गुरुवार को हरियाणा जाएगी।

rahul gandhi bharat jodo yatra
Image credit: Rahul Gandhi

कांग्रेस की बागपत जिला इकाई के अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने बताया की बुधवार की सुबह मवीकलां गांव से यात्रा शुरू हुई है और दोपहर में यह गुफा मंदिर पहुंचेगी, जहां दर्शन और भोजन आदि के लिए कुछ समय के लिए विश्राम किया जाएगा। यात्रा दोबारा प्रारंभ होकर सरूरपुरकलां गांव से होते हुए बड़ौत कस्बे में प्रवेश करेगी। चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी बड़ौत के छपरौली चुंगी में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे। चौधरी ने कहा कि सभा समाप्त होने के बाद यात्रा शामली जिले के लिए रवाना होगी।

Content provided by Newsreach

Related posts

मोगा सिविल हस्पताल मे सेहत बिभाग दे दिशा निर्देश पर विश्व मलेरिया दिवस मनाया।

aajbharat

बारामूला मे सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत,लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

aajbharat

यूपी में कोई गुंडा व्यापारियों से पैसे नहीं वसूल सकता: सीएम योगी आदित्यनाथ

aajbharat

जयपुर – अब जयपुर और दिल्ली के बीच भी चलेगी वन्दे भारत

aajbharat

महाराष्ट्र में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर रहा यह युवक बेहद खुश नज़र आ रहा था, अचानक उसकी धड़कन रुक गई।

aajbharat

3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ चुके हैं, कीमत कम है और साथ में स्पेसिफिकेशन में चौंकाने वाले हैं।

aajbharat

Leave a Comment