Aaj Bharat
PPF अकाउंट  दोबारा चालू कैसे करें
BusinessScheme

PPF Account Update : एक गलती से पीएफ अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है, जरूरी जानकारी

PPF Scheme: केंद्र सरकार लोगों के फायदे के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड भी शामिल है। पीपीएफ योजनाओं के जरिए लोगों को लंबे समय तक निवेश करने का मौका मिलता है। इसके अलावा लोग चाहें तो हर महीने कुछ पैसा जमा कर सकते हैं। अगर आप पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाते हैं तो एक जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

Maturity और interest

 

पीपीएफ योजना एक लंबी अवधि की बचत और निवेश योजना है। अगर इस स्कीम में पैसा लगाया जाता है तो इसकी मैच्योरिटी 15 साल बाद होती है। 15 साल बाद ही इस योजना में ब्याज सहित पैसा मिलता है। लेकिन इन 15 सालों में एक खास बात का ध्यान रखना चाहिए। मौजूदा समय में यह योजना लोगों को 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रही है।

 

पीपीएफ खाते के इस विषय का ध्यान रखना चाहिए

 

पीपीएफ योजना में निवेश करते समय एक वित्तीय वर्ष में योजना में कम से कम 500 रुपये का निवेश करना बेहद जरूरी है साथ ही इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में, योजना में न्यूनतम 500 रुपये जमा करने में विफल रहता है, तो पीपीएफ खाता निष्क्रिय कर दिया जा सकता है।

 

PPF अकाउंट  दोबारा चालू कैसे करें

न्यूनतम निवेश: उस निष्क्रिय खाते को फिर से सक्रिय करने के लिए जुर्माने के रूप में कुछ राशि की भी आवश्यकता होती है। साथ ही लोगों को उस साल मिलने वाले ब्याज की भी चिंता करनी पड़ती है, जिसमें आपने न्यूनतम 500 रुपये का निवेश नहीं किया था। ऐसे में लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर वित्त वर्ष में पीपीएफ खाते में कम से कम निवेश किया जाए ताकि पीपीएफ खाता निष्क्रिय न हो जाए।

Related posts

सूरत टेक्सटाइल मार्केट में पिछले 10 दिनों में 30 फीसदी काम ठप्प।In Surat textile market, 30 per cent work has stopped in the last 10 days

aajbharat

इस योजना के तहत वृद्धावस्था में मिलेगा 50,000 रूपया पेंशन! बस इतना निवेश करना होगा

aajbharat

फिर बढे CNG के दाम, 9 महीने में 71 फीसदी की हुई वृद्धि

aajbharat

एक क्रिप्टोकुरेंसी क्या है? यह कैसे काम करता है ? । What is the criptocurrency in Hindi

aajbharat

100 रुपए निवेश प्रति माह 5000 रुपए की आय, भारत सरकार की इस नई योजना से मिलेगा भारी लाभ। Atal pension Yojana

aajbharat

Income tax : 1 अप्रैल से नए इनकम टैक्स नियम, शुक्रवार से कर्मचारियों पर शुरू हुआ नया आर्थिक दबाव

aajbharat

Leave a Comment