नई दिल्ली: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना महामारी के बाद इस साल की लिस्ट में भारत की कई बढ़िया फिल्मों को लिया गया था. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru बड़ी विजेता साबित हुई. वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता. यह पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिया जा रहा है. ये अवॉर्ड साल 2020 के लिए दिए जा रहे हैं. इस साल फीचर फिल्म कैटेगरी में 305 फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. National Film award 2022
सिनेमा पर सबसे अच्छी किताब – द लॉन्गेस्ट किस – किश्वर देसाई द्वारा लिखी गई है
बेस्ट नैरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवार्ड – शोभा थरूर श्रीनिवासन – फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन – मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन – विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म – अभिजीत दलवी
सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य – मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (स्पेशल मेंशन)- उत्तराखंड और यूपी
सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म – न्याय में देरी हुई लेकिन न्याय मिला और तीन बहनें
सर्वश्रेष्ठ गीतकार – मनोज मुंतशिर
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – तानाजी
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – अजय देवगन (तानाजी)
National Film award 2022 news