Aaj Bharat
Latest government job update. Sarkari naukari update
career

एमपी राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (MPSeDC) ने रिसेप्शनिस्ट, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई देखें योग्यता।

एमपी राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (MPSTDC ) में नौकरी रिक्तियों पदों को भरने के संबंध में अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार https://mpstdc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, रिक्ति, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया यहां देखें।

MPSTDC Madhya Pradesh State Tourism Development Corporation Job Vacancies 2023

 

विभाग का नाम (Organization) : एमपी राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (MPSTDC ) ने अधिसूचना जारी कि।

 

• पद का नाम (Post Name) : रिसेप्शनिस्ट, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती।

 

• नौकरी का स्थान (Job Location): MP भारत में।

 

 

 

• स्टार्ट तिथि (Start Date) :- 07 फरवरी 2023।

 

• अंतिम तिथि (Last Date):- 28 फरवरी 2023।

 

• समय (Time) : 11:59 PM।

 

 

 

• अधिकारिक वेबसाइट (Official Website):

 

https://mpstdc.com

 

• कुल पदों कि संख्या (Total Vacancy) : 13 पद पर भर्ती।

 

 

 

• शैक्षिक योग्यता संबंधित (Qualification): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय_ 10th, 12th, National Council for Hotel Management, Deploma, स्नातक डिग्री पास होनी चाहिए, विद्यार्थी इस आवेदन के लिए Apply कर सकता है।

 

Note :- Visit the official website for more details।

 

 

 

• आयु सीमा (Age) :- 18 – 35 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।

 

• पदों कि जानकारी और नाम (Vacancy Details) :

 

1. रिक्त पदों की संख्या – १३ पद।

 

१. Receptionist :11

 

३. Front Office Assistant :07

 

 

 

• सैलरी (Payment) : Rs. 18,000 से 23,000/- प्रतिमाह दिया जाएगा।

 

• आवेदन शुल्क कि जानकारी :

 

Gen, OBC : ₹ 0/-

 

SC, ST, EWS: ₹ 0/-

 

• चयन प्रक्रिया (Selection process) :: अभ्यार्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Document Verification, के आधार पर चयन किया जायेगा।

 

MPSTDC Recruitment 2023 Apply Online for Latest MPSTDC Notification Job Vacancies at mpstdc.com

 

• Apply Process : – Online माध्यम से।

 

• आवेदन करने के स्टेप : –

 

१. आवेदन करने के लिए Official Website पर visit करना होगा, उसके बाद New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

 

२. ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करे।

 

३. सभी बेसिक जानकारी भर दे।

 

४. सभी डाक्यूमेंट्स और आवेदन करता कि फोटो और Signature अपलोड करें।

 

५. आवेदन शुल्क (Exam Fees) के लिए भुगतान करें। (यदि लागू हो तो)

 

६. इसके बाद बेसिक डिटेल डाल कर ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।

 

७. आवेदन पुरा होने के बाद बाद PDF (पीडीएफ) को डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

नोट : – इस आवेदन और अत्यंत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

 

Govt Madhya Pradesh State Tourism Development Corporation Ltd Jobs 2023

 

MPSTDC Madhya Pradesh State Tourism Development Corporation Job Vacancies 2023

 

हमारे द्वारा यहाँ इस website aajbharat.com में दिल्ली मेट्रो, रेलवे, पुलिस, इंडियन नेवी, बैंक, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी केंद्रों ,फारेस्ट गार्ड ,स्वास्थ्य मिशन ,आर्मी भर्ती एवं अन्य विभागों से संबंधित सभी आवश्यक Sarkari Naukri की लेटेस्ट न्यूज़ मिलती है

Content provided by Newsreach

Related posts

भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए मॉडल पेपर्स जारी, ऐसे करें डाउनलोड

aajbharat

Bangalore Income Tax Sports Quota Recruitment 2023 ने Inspector, TA, MTS पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई देखें योग्यता।

aajbharat

दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे में अप्रेंटिस के 2972 पदों पर निकली भर्तियां

aajbharat

MPSC Recruitment 2023 ने Group C And Group D पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई देखें योग्यता।

aajbharat

यात्रा से जीवन यापन कैसे करें , जानिए हमारे साथ |How to make a living from travel

aajbharat

CBI Recruitment 2022: 80000 तक वेतन, चेक पोस्ट, योग्यता और अन्य विवरण यहां

aajbharat

Leave a Comment