Aaj Bharat
IPL-2023: पहली बार 12 भाषाओं में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, स्टार टीवी और जियो सिनेमाज में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम भाषाओं में कमेंट्री होगी।
cricketSports

IPL-2023: पहली बार 12 भाषाओं में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, 18 डबल हेडर, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच, जानें पूरी जानकारी

आज से गुजरात के अहमदाबाद में IPL के 16वें सीजन की शरूआत होने जा रही है। वहीं, इस बार आईपीएल में पहली बार हिंदी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी भाषाओं में भी कमेंट्री का लुत्फ उठाया जा सकेगा, यानी अब हिंदी, अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में आईपीएल पर कमेंट्री होगी। स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी समेत 9 भाषाओं में होगी। स्टार टीवी और जियो सिनेमाज में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम भाषाओं में कमेंट्री होगी। बता दें कि, सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मुरली विजय, एस श्रीसंत, यूसुफ पठान, मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ सहित कई दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल में कई भाषाओं में कमेंट्री के लिए जियो और स्टार स्पोर्ट्स पर डेब्यू करेंगे।

 

स्टीव स्मिथ पहली बार बल्ले की जगह माइक थामेंगे

 

स्टार ने इंग्लिश पैनल में सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, एरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डैनी मॉरिसन, स्टीव स्मिथ और डेविड हसी को शामिल किया है। आईपीएल में पहली बार एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ कमेंट्री करते नजर आएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल जियो सिनेमाज के इंग्लिश कमेंट्री पैनल में हैं। उनके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले एबी डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, ब्रेट लेइनो को भी इंग्लिश कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। इसके अलावा ग्रीम स्वान, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन, सुप्रिया सिंह, सुहैल चंडोक को भी पैनल में शामिल किया गया है।

 

मिताली, सहवाग हिंदी में करेंगे कमेंट्री

 

हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीप दास गुप्ता, अजय मेहरा, पद्मजीत सहरावत, जतिन सप्रू शामिल हैं। वहीं जियो सिनेमा में आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल, ओवेश शाह, जहीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिद्धिमा पाठक, सुरभि वैद्य, ग्लेन सल्दान्हा को शामिल किया गया है।

 

अतुल वासन, झूलन गोस्वामी, नयन मोंगिया को भी सुना जाएगा

 

केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, किरण मोरे जियो सिनेमा पर मराठी में अपने अनुभव साझा करते नजर आएंगे, जबकि झूलन गोस्वामी, लक्ष्मी रत्न शुक्ला बंगाली में आईपीएल कमेंट्री, कन्नड़ में वेंकटेश प्रसाद और जियो सिनेमा के लिए पंजाबी में सरनदीप सिंह, अतुल वासन कमेंट्री करेंगे। स्टार पर कमेंट्री मराठी में अमोल मजमुदार और गुजराती में नयन मोंगिया संभालेंगे।

 

59 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे

 

59 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 घर पर और 7 विरोधी टीम के घर पर। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

18 डबल हेडर होंगे

 

टूर्नामेंट में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में 18 बार 2 मैच होंगे। इस बीच पहला मैच साढ़े तीन बजे और दूसरा मैच साढ़े सात बजे से शुरू होगा। पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा और इसके बाद दो डबल हेडर एक और दो अप्रैल को खेले जाएंगे। 1 अप्रैल को पहला मैच पंजाब-कोलकाता और दूसरा लखनऊ-दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जबकि 2 अप्रैल को पहला मैच सनराइजर्स-राजस्थान और दूसरा मैच बेंगलुरु-मुंबई के बीच खेला जाएगा। 8 अप्रैल और 6 मई को टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से दो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।

 

सभी मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे

 

टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। आईपीएल टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स टीम का घरेलू मैदान होगा और धर्मशाला स्टेडियम पंजाब का घरेलू मैदान होगा। आईपीएल टीम के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे।

Content by Newsreach

Related posts

45 मिनट की बातचीत …”: ऋषभ पंत पर युवराज सिंह का गुप्त ट्वीट वायरल हो गया

aajbharat

आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, इस स्टेडियम में होगा मैच

aajbharat

भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की घोषणा की।

aajbharat

DC Vs KKR गेम के बाद आईपीएल 2023 में अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप लिस्ट

aajbharat

IPL 2023 / इस बार धोनी की CSK हो सकती है चैंपियन, इस बार 2017 जैसा अजीब संयोग; ये 4 खिलाड़ी हैं सबसे खास

aajbharat

KKR vs RCB: IPL में आज आमने-सामने होंगी कोलकाता-बैंगलोर, देखें दोनों टीमों की संभावित मजबूत XI

aajbharat

Leave a Comment