Aaj Bharat
Business

पांच दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार आखिरकार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में दिखी उछाल। Indian stock market

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार आखिरकार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पांच दिनों की गिरावट से उबर गया। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर शुरू हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 480 अंक या 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,410 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 164 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 15,972 पर खुला।

बाजार खुलने के साथ ही करीब 1486 शेयरों में तेजी आई, 397 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लुढ़क गया। दिन के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1158 अंक या 2.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,930 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी इंडेक्स 359 अंक या 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,808 पर था।

इससे पहले भी पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार दोनों सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी के बाद से बीएसई सेंसेक्स में 10 फीसदी की गिरावट आई है।

3 जनवरी 2022 को यह 59,182 अंक पर था, जबकि गुरुवार 12 मई को सेंसेक्स गिरकर रु. 53,930 पर आया। इस साल बाजार में गिरावट की मुख्य वजह ग्लोबल फैक्टर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर सिर्फ भारत में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी महसूस किया जा रहा है.

Related posts

RBI का बड़ा फैसला, बंद किए 2 हजार के नोट; बैंकों से कहा- इसे जारी करना बंद करो।

aajbharat

2000 के नोट का लेनदेन होगा बंद आरबीआई का बड़ा फैसला

aajbharat

CNG के भाव इतने बढ़ गए की लोगो ने अब CNG किट भी लगवाना किया कम

aajbharat

सूरत सिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत 2025 तक 40 हजार इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की योजना

aajbharat

एक क्रिप्टोकुरेंसी क्या है? यह कैसे काम करता है ? । What is the criptocurrency in Hindi

aajbharat

सूरत टेक्सटाइल मार्केट में पिछले 10 दिनों में 30 फीसदी काम ठप्प।In Surat textile market, 30 per cent work has stopped in the last 10 days

aajbharat

Leave a Comment