Aaj Bharat
News

आयकर की रेड के बहाने नागौर जिले के व्यापारी को बदमाशों ने लूट लिया

News reach report:

नागौर के कोतवाली थाना इलाके के नकाश गेट स्थित चाय के व्यापारी के घर में इनकम टैक्स के अधिकारी बता कर चेकिंग करने के बहाने घर में घुसकर 15000 के चांदी के 30 नोट लेकर 6 जने इनोवा कार लेकर भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज कराया है। नागौर में आज सुबह चाय के व्यापारी के घर में इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर महिला सहित छह लोगों ने घर में घुसकर चाय के व्यापारी के साथ लूट कर ले गए ।

चाय के व्यापारी के घर में घुसकर इनकम टैक्स के अधिकारी बता करें पहले धमकाया फिर कहा कि आप अपना घर की तलाशी करवाइए तो व्यापारी घर की तलाशी लेने लगे इसके बाद उसके घर में रखे ₹15000 नगदी और करीब ₹50000 की कीमत की चांदी के 30 नोट लेकर फरार हो गए । कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिह ने बताया कि के नकाश गेट निवासी चाय का व्यापारी पुनीत दरक रिपोर्ट देते हुए रिपोर्ट में बताया कि वह नकाश गेट स्थित अपने मकान में सो रहा था सुबह 6:00 बजे पुलिस की वर्दी में छह एक महिला सहित छह जने आए थे।

 

उस समय वह घर पर सो रहा था इनकम टैक्स की रेड का सुन कर उठा तो पुलिस की ड्रेस में थे और उन्होंने धमकाते हुए कहा हम इनकम टैक्स के अधिकारी हैं कहां रखा चोरी का माल है काफी समय से खरीदते और वह भेजते हो अब पूरा माल बाहर निकलेगा / इसके बाद वह घर में तलाशी लेने लग गए इससे पहले कि कुछ समझते वह घर में रखे ₹15000 के करीब ₹50000 की चांदी के नोट लेकर फरार हो गए और यह पूरा घटनाक्रम जो 10 मिनट हो गया मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Related posts

गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है: केजरीवाल

aajbharat

आईएनएस विक्रांत: प्रधानमंत्री ने नौसेना के इतिहास में स्वदेश निर्मित पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का उद्घाटन किया

aajbharat

ट्विटर ने लॉक कर दिया ANI का अकाउंट, जानिए वजह?

aajbharat

Indian Rupee: 2000 रुपए के बाद 100, 200, 500 रुपये वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर।

aajbharat

कानपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना। जाने कितने हुए एक्टिव केस

aajbharat

CM शिवराजसिंह ने बढाया 4 फिसदी महंगाई भत्ता, 7.5 कर्मचारी को तोहफा

aajbharat

Leave a Comment