News reach report:
चाय के व्यापारी के घर में घुसकर इनकम टैक्स के अधिकारी बता करें पहले धमकाया फिर कहा कि आप अपना घर की तलाशी करवाइए तो व्यापारी घर की तलाशी लेने लगे इसके बाद उसके घर में रखे ₹15000 नगदी और करीब ₹50000 की कीमत की चांदी के 30 नोट लेकर फरार हो गए । कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिह ने बताया कि के नकाश गेट निवासी चाय का व्यापारी पुनीत दरक रिपोर्ट देते हुए रिपोर्ट में बताया कि वह नकाश गेट स्थित अपने मकान में सो रहा था सुबह 6:00 बजे पुलिस की वर्दी में छह एक महिला सहित छह जने आए थे।
उस समय वह घर पर सो रहा था इनकम टैक्स की रेड का सुन कर उठा तो पुलिस की ड्रेस में थे और उन्होंने धमकाते हुए कहा हम इनकम टैक्स के अधिकारी हैं कहां रखा चोरी का माल है काफी समय से खरीदते और वह भेजते हो अब पूरा माल बाहर निकलेगा / इसके बाद वह घर में तलाशी लेने लग गए इससे पहले कि कुछ समझते वह घर में रखे ₹15000 के करीब ₹50000 की चांदी के नोट लेकर फरार हो गए और यह पूरा घटनाक्रम जो 10 मिनट हो गया मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है