यहां पर आपको जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न दिए गए हैं यदि आप जीके की तैयारी कर रहे हो और इनमें से किन्ही चार का उत्तर दे पाते हो तो आपकी gk की तैयारी काफी अच्छी चल रही है , तो चलिए देखते हैं…
Q1. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ की शुरुआत कब की गई ?
A) सन 1934
B) सन 1935
C) सन 1936
D) सन 1937
Ans :- सन 1934
Q2. कौन सी मिट्टी सूख जाने पर ईट तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है?
A) लैटेराइट
B) लाल
C) काली
D) जलोढ़
Ans :- लैटेराइट
Q3. अंग्रेज शासकों ने सन 1931 में किसकी अध्यक्षता में मतदान अधिकार समिति गठित की थी ?
A) लॉर्ड लोथियन
B) साइमन
C) लॉर्ड माउंटबेटन
D) जॉन मथाई
Ans :- लॉर्ड लोथियन
Q4. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान 2-2 उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे?
A) इंदिरा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) मनमोहन सिंह
D) मोरारजी देसाई
Ans :- मोरारजी देसाई
Q5. किसके द्वारा 1917 में मणिपुरी नृत्य को शांतिनिकेतन में प्रवेश दिलाने के बाद यह पूरे देश में लोकप्रिय हो गया ?
A) लाल बहादुर शास्त्री द्वारा
B) रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा
content provided by Newsreach