Aaj Bharat
WhatsApp service
Technology

WhatsApp अपडेट: व्हाट्सएप आपको खुद को छिपाने की अनुमति देता है, नंबर कैसे छुपाएं? लास्ट तक जरूर पढ़े

WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। जब से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी का मेटा में विलय हुआ है, तब से लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में फेसबुक के फीचर एक के बाद एक जुड़ते जा रहे हैं। यह ऐप मेटावर्स में भी प्रवेश कर चुका है।

 

किंतु इस मैसेजिंग ऐप के बिना हमारा दिन बिताना मुश्किल है। ऑफिस के काम से लेकर दोस्तों के साथ चैटिंग तक, व्हाट्सएप हर चीज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। व्हाट्सएप भी हर दिन हमारे जैसा बनने की कोशिश कर रहा है। लगभग रोजाना नए अपडेट आ रहे हैं। कुछ सुविधाएँ जोड़ी जा रही हैं। हम इसमें से कुछ जानते हैं। बहुत कुछ अज्ञात रहता है।

 

how to hide whatsapp number in group

 

कई बार हमें दोस्तों या ऑफिस के काम के साथ कई अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होना पड़ता है। जबकि आमतौर पर हम सबके सामने अपना नंबर दिखाना पसंद नहीं करते।

 

लेकिन अब मैसेजिंग ऐप अनजान लोगों से नंबर छुपाने का मौका लेकर आया है। अपडेट Android फोन पर पहले से ही उपलब्ध था। अब iOS यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा।

 

व्हाट्सएप पर अपना नंबर कैसे छुपाएं? आइए जानें इसका आसान तरीका।

 

how to hide whatsapp number in group

how to hide whatsapp number on iphone

 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें
  • अब ऊपर दायीं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन सूची से सेटिंग्स का चयन करें।
  • वहां से अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें और प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं।
  • वहां जाकर About पर क्लिक करेंगे तो तीन विकल्प खुलेंगे- Everyone, My Contacts और Nobody।
  • वहां से सभी को चुनें और सभी को आपका नंबर दिखाई देगा। केवल उन लोगों को देखने के लिए मेरे संपर्क चुनें जो आपकी संपर्क सूची में हैं। कोई नहीं चुनने से आपका नंबर किसी को नहीं दिखेगा।
  • अगर आप अपनी पहचान छुपा कर रखना चाहते हैं तो आपको आखिरी विकल्प को चुनना होगा।

उसके बाद आप समूह में किसी के message पर जवाब दें, आपका नंबर व्हाट्सएप पर सभी के लिए निजी और सुरक्षित रहेगा। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल अच्छी लगी है तो इसे जरूर शेयर करें। और न्यूज़ पढ़ने के लिए AajBharat.com को गूगल पर सर्च करें

Related posts

WhatsApp जल्द ही एडमिन को ग्रुप में सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की अनुमति देगा।

aajbharat

Jio का शानदार प्लान, सिर्फ 1 रुपये ज्यादा में 365 दिन अनलिमिटेड कॉल और SMS

aajbharat

आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद? कोई चिंता नहीं! अपडेट करने का आसान तरीका जानें

aajbharat

BSNL mobile recharge plan list: 200 रुपये के तहत रिचार्ज करना चाहते हैं? इन प्लानओं में सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करें

aajbharat

JIO ऑफर कर रहा है 3GB डेटा वाले कई प्लानस, फ्री में दे रहा Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन ।Disney Plus Hotstar subscription for free

aajbharat

Aadhar Card update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट का अवसर, लाभ उठाएं! ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है।

Pralay Bhunia

Leave a Comment