Aaj Bharat
how can i transfer my confirmed train ticket to another person 
Travel

क्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई और यात्रा कर सकता है? जानिए भारतीय रेलवे के नियम

भारत में ट्रेन सेवाओं का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। कहीं दूर जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन से कम समय में पहुंचा जा सकता है। इस रेल सेवा का उपयोग हर कोई कर सकते हैं। और भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस रेल सेवा को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। ऐसे कई लोग हैं जो इस भारतीय रेलवे सेवा का नियमित रूप से उपयोग करते हैं। उन्हें रेलवे के सभी नए नियमों की जानकारी होनी चाहिए।

 

can i transfer my railway ticket to another person

 

कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि हमारे ट्रेन के टिकट पर किसी दूसरे व्यक्ति को सफर करना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोग सोचते हैं कि क्या हमारे टिकट पर कोई और ट्रेन में सफर कर सकता है? (how can i transfer my confirmed train ticket to another person?)। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास नियम बनाया है। ट्रेन टिकट ट्रांसफर के नियमों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यदि आप इस नियम को जान लें तो भविष्य में यह आपके काम भी आ सकता है। नियम जानने के लिए इस रिपोर्ट को पूरा पढ़ें।

 

how can i transfer my confirmed train ticket to another person

 

अगर किसी वजह से आपके ट्रेन टिकट पर किसी और को सफर करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको भारतीय रेलवे के एक खास सर्कुलर के बारे में जानना चाहिए। भारतीय रेलवे के नियमानुसार आप यात्रा के लिए अपना कन्फर्म रेल टिकट किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कोई व्यक्ति यात्रा के लिए अपने परिवार के सदस्य को ट्रेन का टिकट दे सकता है।

 

can we transfer train ticket to friends

 

लेकिन यात्रा करने से पहले यात्री को अपना आवेदन पत्र स्टेशन मास्टर के पास जमा करना होगा तब स्टेशन मास्टर आपको ट्रेन में संबंधित व्यक्ति के स्थान पर यात्रा करने की अनुमति देगा। साथ ही आप अपना ट्रेन टिकट सिर्फ उसी को ट्रांसफर कर सकते हैं जो आपकी परिवार का सदस्य है। ऐसे में आपको इस संबंध में जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।

 

ऐसे ही और इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिए aajbharat.com बने रहिए और हमारे फेसबुक पेज AajBharat को फॉलो करें

Related posts

यात्रा से जीवन यापन कैसे करें , जानिए हमारे साथ |How to make a living from travel

aajbharat

IRCTC के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने से पहले जान लें.

Pralay Bhunia

मोगा सिविल हस्पताल मे सेहत बिभाग दे दिशा निर्देश पर विश्व मलेरिया दिवस मनाया।

aajbharat

Best tourist places in Rishikesh. घूमने के साथ साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी खास है ऋषिकेश।

aajbharat

IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने जाने का अच्छा मौका। फ्लाइट टिकट से लेकर खाना भी फ्री में मिलेगा।

aajbharat

केरल में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह, जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। एक क्लिक पर जान लीजिए

Pralay Bhunia

Leave a Comment