सबसे ज्यादा मोबाइल पर Hacking Attack, आपका स्मार्ट फ़ोन तो नही होता है ऐसे?
नयी दिल्ली: आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट ब्राउज करते हैं। ऐसे में ज्यादातर हैकिंग अटैक स्मार्टफोन पर ही होते हैं। इनमें से कुछ हमले इतने बड़े होते हैं कि वे लाखों फोन को हाईजैक कर लेते हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठता है कि अगर किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है तो आपको कैसे पता चलेगा? ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।
बता दें कि ज्यादातर मामलों में स्मार्टफोन हैक होने के बाद भी यूजर को पता नहीं चलता कि उसका फोन हैक हो गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि उसे कैसे पता चलेगा कि किसी का फोन हैक हो गया है? दरअसल, जब कोई स्मार्टफोन हैक होता है तो उसका व्यवहार बदल जाता है, जिससे आपको पता चल जाता है कि वह हैक हो गया है।
सबसे ज्यादा स्मार्ट मोबाइल पर Hacking Attack:
तेज़ डेटा खपत
आमतौर पर इंटरनेट डेटा की खपत तभी होती है, जब हम इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कई ऐप बैकग्राउंड में भी काम करते हैं, लेकिन यह डेटा खपत बहुत कम होती है और हमें इसकी जानकारी नहीं होती है। लेकिन अगर आपके फोन में डेटा की खपत अचानक से बढ़ जाती है तो यह फोन हैकिंग का संकेत हो सकता है।
Mobile Hang होना
अगर आपका फोन अचानक चलने लगता है और बार-बार फ्रीज या हैंग होने लगता है तो यह भी इस बात का संकेत है कि फोन हैक हो गया है। लेकिन फोन हैंग होने के और भी कई कारण हो सकते हैं। जैसे फोन में रैम की कमी, स्टोरेज की कमी आदि। इसके अलावा कुछ लोग फोन में हैवी गेम इंस्टॉल कर लेते हैं, जिससे फोन हैंग हो जाता है।
Mobile का गर्म होना
अगर आपका फोन बेवजह गर्म हो जाता है और यह समस्या अचानक शुरू हो जाती है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आपका फोन हैक हो गया है। लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर फोन पानी में गिर जाता है, शॉर्ट सर्किट हो जाता है, लंबे समय तक गेम खेलता है या चार्जिंग पोर्ट में कोई खराबी है, लेकिन इनमें से कोई भी नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन हैक हो गया है।
फोन का दुरुपयोग – Misbehave
कई बार हैक किया गया फोन अजीब व्यवहार करने लगता है। आप उसे कुछ आदेश देते हैं और वह कुछ और आदेशों पर कार्य करता है। इतना ही नहीं कई बार ऐप नहीं खुलते तो कई बार कई ऐप खुल जाते हैं। अगर आपके फोन में भी यह समस्या आ रही है तो इस बात की पूरी संभावना है कि आपका फोन हैक हो गया है।
बिगड़ी हुई फ़ाइल – Corrupt File
अगर आपके फोन में कई अनजान फाइल्स और फोल्डर नजर आ रहे हैं। या फिर आपकी फाइल बार-बार करप्ट हो रही हैं। तो हो सकता है आपके फोन में वायरस हो
Read also: 6000mAh बैटरी और 7 GB रैम के साथ मिल रहा है Infinix का सबसे सस्ता फोन। फ्लिपकार्ट सेल शुरू
ऐसे ही टेक रिलेटेड जानकारी पढने के लिए आज भारत को गूगल में सर्च करे aajbharat.com