गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पिछले काफी समय से राजनीतिक दल दिन-रात प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गई हैं. आज शाम 5 बजे प्रचार की गूंज थम जाएगी.
आज प्रचार का आखिरी दिन
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को संपन्न होने के बाद 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. आज गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनावी प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दल घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. उससे पहले अलग-अलग पार्टी के नेता मैदान में उतर गए हैं.

विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कौन सा नेता कहां करेगा प्रचार?
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर : कांकरेज, अहमदाबाद
शक्ति सिंह गोहिल- शंकर सिंह वाघेला- भाभर में जनसभा
भूपेंद्र पटेल : घाटलोडिया रोड शो
परसोत्तम रूपालाः पांथवाड़ा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ : ढोलका, महुधा, खंभात
स्मृति ईरानी : मेघरज, सिद्धपुर
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी: कलोल, वडताल, बाकरोल, स्वामीनारायण मंदिर भी जाएंगे
फिरोज ईरानी – विजयनगर
मनोज जोशी – निकोल
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गरबाड़ा, दाहोद, झालोद, फतेहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसुदान गढ़वी सिद्धपुर, कांकेरगे, धानेरा, वाव में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अहमदाबाद के अमराईवाड़ी, वेजलपुर, पालनपुर में रोड शो करेंगे. इसके अलावा अल्पेश कथीरिया- विसनगर, उंझा, पाटन, चाणसमा में रोड शो करेंगे
Content source: Newsreach