Infinix Hot 20 Play को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। और आज पहली बार यह सेल में सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है. फोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के रूप में, खरीदार Infinix Hot 20 Play फोन के साथ बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। और फीचर्स की बात करें तो बजट रेंज के इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा।
Infinix Hot 20 Play price and offers
Infinix Hot 20 Play फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। और इसमें 3 जीबी की वर्चुअल रैम दी गई है। फोन को racing black, Aurora Green, fantasy purple और Luna Blue कलर ऑप्शन मिलेगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो फेडरल बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स को इस फोन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। फिर से यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 300 रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, Infinix Hot 20 Play को खरीदते समय 500 Flipkart SuperCoins को रिडीम किया जा सकता है।
Features and specifications of Infinix Hot 20 Play

Infinix का इस फोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस (1640×720 पिक्सल) 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप भी है, ये कैमरे 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसरऔर एआई लेंस हैं।
इसके अलावा Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, Android 12 आधारित XOS 10 6.0 (XOS 10 6.0) कस्टम स्किन और 6,000 mAh का powerful बैटरी मिलेगा, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Source: Techgup