Aaj Bharat
Business

‘ये डायमंड रुसी रफ से नही बने ऐसा लिखित में दो’, अमेरिकी बायर्स ने सूरत के व्यापारियों के सामने रखी शर्त

अमेरिकी डायमंड बायर्स ने सूरत के व्यापारियों को असमंजस में दाल दिया है। उन्होंने कहा है कि, “ये हीरे रूसी रफ से नहीं बने हैं, ऐसा लिखित में दें।” यूक्रेन और रूस में युद्ध की स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने रूस के रफ पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

भारत में आयात होने वाले सभी कच्चे माल का लगभग 30% रूस से आता है। अमेरिका के इस रफ पर प्रतिबंध के साथ भारत और खासकर सूरत में रफ की कम आपूर्ति शुरू हो गई है। हीरा कारखाने में पिछले 2 सप्ताह से 2 दिन की छुट्टी शुरू हो गई है। रफ की कम आपूर्ति के कारण तैयार हीरों की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी। वहां फिर से अमेरिका के खरीदार नया फतवा लेकर आए हैं. बिल के टेक्स्ट में कहा गया है कि ये हीरे और आभूषण रूसी रफ से नहीं बने हैं,िक्स अलिखित में प्रूफ दो, अमेरिकी खरीदार भारतीय उद्योगपतियों से पूछ रहे हैं।

 

अमेरिकी हीरे के खरीदारों ने रूसी रफ से बने हीरे या रूसी रफ से बने गहने खरीदने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी खरीदार ऐसे व्यापारियों पर प्रतिबंध लगा देंगे यदि उन्हें बाद में पता चलता है कि हीरे रूसी कच्चे से बने थे, व्यापारियों ने बिल में लिखा था कि इस्तेमाल किए गए हीरे रूसी कच्चे नहीं थे।

Related posts

2000 के नोट का लेनदेन होगा बंद आरबीआई का बड़ा फैसला

aajbharat

सूरत टेक्सटाइल मार्केट में पिछले 10 दिनों में 30 फीसदी काम ठप्प।In Surat textile market, 30 per cent work has stopped in the last 10 days

aajbharat

आरबीआई 2,000 रुपये के नोट को चलन से क्यों हटा रहा है?

aajbharat

राकेश झुनझुनवाला, भारत के वॉरेन बफेट की सफलता की कहानी

aajbharat

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की एक और कमाल की स्कीम, 1500 प्रति माह निवेश -31 लाख इनकम बॉस!

aajbharat

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड | जानिए हमारे साथ | Exchange Traded Fund

aajbharat

Leave a Comment