West Bengal | केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने टीएमसी बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल और उनके परिवार की 16.97 करोड़ रुपये की सावधि जमा जब्त की है।
Anubrata Mandal News
अनुब्रत मंडल की करीब 17 करोड़ की सावधि जमा जब्त. गौ तस्करी के मामले की जांच के दौरान सीबीआई के संज्ञान में 16 करोड़ 97 लाख एफडी का मामला आया। यह FD केवल अनुव्रत की ही नहीं बल्कि उनके परिवार के नाम भी है. समाचार सूत्रों के अनुसार, ईडी पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए असर के पास आ सकती है।
news Source: ANI