Aaj Bharat
Entertainment

आलिया भट्ट और रणबीर संग बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुछ महीने पहले ही पेरेंटिंग की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे में दोनों ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है। यही वजह है कि अब तक उनकी बेटी राहा कपूर के चेहरे की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिली है।

 

दंपति राहा को घुमाने ले गया

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को खूब खुश कर दिया है। इस फोटो में राहा कपूर की झलक नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि नए माता-पिता आलिया भट्ट और रणबीर बेटी राहा को घुमाने ले गए थे। 

 

बेटी मां आलिया की गोद में नजर आई

इस फोटो में आलिया भट्ट बेटी राहा कपूर को पकड़े नजर आ रही हैं। अगर आप फोटो को गौर से देखेंगे तो आप आलिया की बहन शाहीन भट्ट को भी देख सकते हैं। तीनों ने काले कपड़े पहने हैं। इस फोटो में भले ही लोग राहा का चेहरा नहीं देख पाए, लेकिन राहा की एक झलक देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा की परवरिश को लेकर काफी सचेत हैं।

 

फोटो तेजी से वायरल 

आलिया, रणबीर, बेटी राहा और शाहीन भट्ट की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। लोग कमेंट सेक्शन में राहा भट्ट के लिए हार्ट इमोजी भेजते नजर आए। कुछ यूजर्स ने आलिया और रणबीर की नो फोटो पॉलिसी की तारीफ भी की तो कई राहा का चेहरा देखने के लिए उत्साहित नजर आए।

Content source: Newsreach 

Related posts

चार्जशीट में NCB का दावा, रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के लिए खरीदती थी ड्रग्स

aajbharat

अभिनेत्री सीरत कपूर ने दिल राजू की तेलुगु फिल्म का एक और शूट शेड्यूल किया पूरा, अपने शॉट से पहले एक मनमोहक बीटीएस वीडियो के साथ फैंस का जीता दिल

aajbharat

काजोल की फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों में हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगेगा झटका

aajbharat

फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना 2’ में मुन्नाभाई और सर्किट की एंट्री

aajbharat

अमिताभ बच्चन ने पहली बार लोगों की आजादी पर दिया गंभीर बयान, देखिए महानायक ने क्या कहा।

aajbharat

उर्फी जावेद को गूगल की ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन वर्ल्डवाइड’ लिस्ट में जगह मिली

aajbharat

Leave a Comment