Aaj Bharat
Akshay Kumar film
Entertainment

भारत छोड़कर इस देश में रहना चाहते थे अक्षय कुमार, जानिए क्यों?

Akshay Kumar wanted to leave India and live in this country, know why?

 

सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म पसंद के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं. हालांकि, अभिनेता ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी की हैं. सुपरस्टार इन दिनों अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में व्यस्त हैं. अक्षय कुमार कई बार विवादों में रह चुके हैं, जिसकी वजह उनकी नागरिकता है. खिलाड़ी कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है. ऐसे में उन्हें कई बार इसे लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है. अब इस पर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अक्षय कुमार ने बताया चौंकाने वाला सच
कनाडा की नागरिकता पर अक्षय कुमार का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान में अभिनेता ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब वह सब कुछ छोड़कर कनाडा वापस जाने वाले थे. अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है, भारत की नहीं. ऐसे में लोग अक्सर खिलाड़ी कुमार को कनाडा कुमार कहकर ट्रोल करते हैं. ऐसे में खिलाड़ी कुमार ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर उनके फैंस दंग रह जाएंगे.

Akshay Kumar film

कनाडा वापस जाना चाहता था
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि ‘कई साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं. करीब 14-15 फिल्में फ्लॉप रहीं. फिर मेरे मन में यह ख्याल आया कि शायद मैं कहीं और जाकर काम कर लूं. उस समय मेरे एक दोस्त ने कहा कि तुम कनाडा शिफ्ट हो जाओ, मेरा दोस्त भी कनाडा में रहता था. वहां बहुत से लोग काम के लिए जाते हैं और वह आज भी भारतीय हैं. फिर मैंने सोचा कि अगर यहां किस्मत मेरे साथ नहीं है तो मुझे कुछ और सोचना होगा. फिर कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया और मिल गई.

Related posts

उर्फी जावेद को गूगल की ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन वर्ल्डवाइड’ लिस्ट में जगह मिली

aajbharat

दुनिया की पहली फिल्म जिसका सीन स्पेस में शूट किया गया था, ट्रेलर हुआ रिलीज

aajbharat

Social media: 21 साल के दूल्हे ने 52 साल की दुल्हन से की शादी, वीडियो हुआ वायरल।

aajbharat

स्वरा भास्कर ने पति संग किया डांस, शादी से पहले की रस्मों का वीडियो हुआ वायरल

aajbharat

TMKOC: एक शख्स ने बबीता जी से पूछी रात की कीमत, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

aajbharat

जग जुगग जीयो – रिव्यु , जानिए हमारे साथ |

aajbharat

Leave a Comment