Wednesday Season 2: थ्रिल, मिस्ट्री और डार्क फैंटेसी से भरपूर सीरीज ने OTT पर मचाया धमाल, बनी नंबर 1

Published on:

Google News
Follow Us

Wednesday Season 2: OTT पर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है Wednesday Season 2। केवल 8 एपिसोड की इस सुपरनैचुरल फैंटेसी वेब सीरीज ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसमें थ्रिल, मिस्ट्री, हॉरर और टीन ड्रामा का ऐसा मिश्रण है जिसने इसे भारत में नेटफ्लिक्स की नंबर 1 ट्रेंडिंग सीरीज बना दिया है।

Wednesday Season 2 की कहानी

इस सीजन की कहानी ‘दि एडम्स फैमिली’ (The Addams Family) से प्रेरित है। इसमें मुख्य किरदार Wednesday Addams है, जिसे स्कूल से निकालकर Nevermore Academy भेजा जाता है। यहां अलौकिक शक्तियों वाले छात्र पढ़ते हैं।

Wednesday Season 2
Wednesday Season 2

शुरुआत में वह यहां से भागने की योजना बनाती है, लेकिन कुछ रहस्यमयी हत्याओं की कड़ी शुरू हो जाती है और वह अपनी मानसिक शक्तियों और जासूसी कौशल का इस्तेमाल करते हुए खतरनाक राक्षस Hyde को खोजने में लग जाती है।

नए ट्विस्ट और कैरेक्टर्स

Wednesday Season 2 में नया किरदार Isaac Night शामिल किया गया है। उसे एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया गया है जो अपने परिवार को बचाने की कोशिश करता है लेकिन कहानी में विलेन बनकर सामने आता है। यही ट्विस्ट सीजन को और भी रोचक बनाता है।

रिव्यू और दर्शकों की प्रतिक्रिया

पहले सीजन की तरह ही Wednesday Season 2 को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि इसे मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में यह भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

कहानी को दो भागों में बांटा गया है, जिसके कारण इसकी गति थोड़ी धीमी हो जाती है, लेकिन आखिरी एपिसोड रोमांचक है और दर्शकों को अगले सीजन के लिए उत्साहित कर देता है।

क्यों देखें Wednesday Season 2

  • इसमें थ्रिल, मिस्ट्री और हॉरर का अनोखा मिश्रण है। 
  • किरदारों का डार्क प्रेजेंटेशन और स्टोरीटेलिंग इसे अलग बनाते हैं। 
  • हिंदी भाषा में उपलब्ध होने के कारण भारतीय दर्शकों के लिए इसे समझना आसान है। 
Wednesday Season 2
Wednesday Season 2

कुल मिलाकर, Wednesday Season 2 एक डार्क फैंटेसी वेब सीरीज है जो थ्रिल और मिस्ट्री के शौकीनों के लिए परफेक्ट विकल्प है। इसकी कहानी, किरदार और क्लाइमैक्स दर्शकों को बांधे रखते हैं। यही वजह है कि यह सीरीज OTT पर नंबर 1 बन चुकी है और इसके अगले सीजन को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें :-